ये घटना मुंबई के एक बिजनेसमैन के साथ तब हुई जब उसके मोबाइल पर २७-२८ दिसंबर की रात को उसके मोबाइल पर ६ मिस कॉल आने के बाद उसके अलग अलग अकाउंट से १.८६ करोड़ रुपये गायब हो गए। उस मुंबई के बिजनेसमैन का नाम वी. शाह है।
उनके मोबाइल पर २७ दिसंबर की रत को २ बजे +४४ कोड वाले नंबर से ६ मिस कॉल आये थे तो उन्होंने २८ दिसंबर की सुबह उस नंबर पर सामने से कॉल किया तब उन्हें पता चला की उनका खुद का सिम कार्ड बंध हो गया है। आपको बता दे की +४४ कोड ब्रिटेन का है।
उसके बाद जब वो बैंक में गए तब पता चला की उनके अकाउंट में से १.८६ करोड रुपये गायब है और वो पैसे अलग अलग १४ एकाउंट्स में २८ ट्रांसक्शन के जरिये ट्रांसफर किये गए थे। बैंक की कोशिशो के बाद भी वो सिर्फ २० लाख रुपये ही वापस ला पाए और अब बाकि के पैसे नहीं मिल पाएंगे।
जाँच में पता चला की २७ दिसंबर की रात को ११:१५ बजे उनके मोबाइल से नए सिमकार्ड के लिए आवेदन किया गया और रात को उनके नंबर पर लगातार ६ मिस कॉल आये। जाँच में ये भी पता चला की उनका नंबर बंध हो गया था वो उनकी ही शिकायत पर उनका नंबर ब्लॉक किया गया था।

वैसे ये मामला मिस कॉल का जवाब देने का नहीं है , क्योकि उनका मोबाइल साइलेंट था और उन्होंने मिस कॉल वाले नंबर पर कॉल भी नहीं किया था। साइबर एक्सपर्ट्स के मुताबिक हैकर्स को उनके अकॉउंट के बारे जानकारी एक सॉफ्टवेयर के जरिये मिली थी। हालां की आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है मिस कॉल आने पर अनजान नंबर हो तो कॉल बैक ना ही करे।
दोस्तों ऐसे ही इंटरेस्टिंग आर्टिकल्स के लिए हमारा फेसबुक पेज को लिखे करे और इस आर्टिकल्स को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि किसी के साथ शाह जैसा धोखा न हो....
Source : Roz Buzz
This comment has been removed by a blog administrator.
ReplyDeleteNice
ReplyDelete