127 घंटों तक मौत से सामना...

        नमस्कार दोस्तों पिछले कुछ आर्टिकल्स में हम आपको विभिन्न प्रकार के रहस्यो के बारे में जानकारी दे चुके हैंए परंतु दोस्तों आज आपको बताएंगे एक ऐसी सच्ची घटना के बारे में जिसको जानकर निश्चित ही आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। दोस्तों आज हम बात करेंगे एक रियल हीरो एरन राल्स्टन के बारे में जिन्होंने खुद को जिंदा रखने के लिए अपने हाथ को काट दिया जी हां दोस्तों एरन राल्स्टन एक ऐसी जगह पर फंस गए थे जहां से उसको जिंदा बचकर निकलने के लिए अपने एक हाथ को काटना पड़ा। आइए दोस्तों जानते हैं इस सच्ची घटना के बारे में विस्तार से।
      
       यह घटना है अप्रैल 2003 की जब पर्वतारोही एरन राल्स्टन केन्याॅनलैण्ड्स नेशनल पार्क गए थे। एरन राल्स्टन जब ब्लूजाॅन में अंडरग्राउंड पुल में चढ़ाई कर रहे थे तब वह फिसल कर नीचे गिरने लगे एवं उसके साथ ही एक बड़ा सा बोल्डर भी गिर रहा था। एरन राल्स्टन कर दायाॅ हाथ कलाई तक उसी बोल्डर एवं पत्थर की दो दीवारों के बीच फंस गया। एरन राल्स्टन ने दीवार एवं बोल्डर के बीच फंसे अपने हाथ को निकालने के लिए बहुत प्रयास किया परंतु वह असफल रहा। जब उसनेे मदद के लिए आवाज लगाई तो उसे एहसास हुआ कि वह अकेला है। एरन राल्स्टन को दीवार के बीच फंसे हुए 4 दिन हो गए थे परंतु उसे किसी भी प्रकार से मदद नहीं मिली तब उसने अपने हाथ को काटने की सोची परंतु उसके पास पर्याप्त औजार नहीं होने के कारण वह ऐसा नहीं कर पाया जब पांचवें दिन वह सोया तो उसे अपने भविष्य एवं परिवार के बारे में सपना आया तब छठवें दिन उसने इस सपने को अपनी प्रेरणा बना लिया और उसके पास मौजूद पॉकेट नाइफ से दीवारों के बीच बोल्डर में फंसे हाथ को काट लिया और जिंदा बच गया 127 घंटों का वह समय एरन राल्स्टन का सबसे दुखद समय था परंतु इसी समय में उसने अपने मौत को भी हरा दिया और जिंदा बच गया।

       एरन राल्स्टन की इस दुखद घटना पर हॉलीवुड में एक फिल्म भी बनी थी जिसका नाम है "127 Hours"। दोस्तों सिर्फ एरन राल्स्टन ही नही बल्कि ऐसी और भी बहुत सी सच्ची घटनाएं है जिनमें कुछ बेमिसाल व्यक्ति विशेष ने मौत को भी हराकर अपनी मिसाल कायम की हैं। इन विशेष व्यक्तियों एवं इनके मौत को हराने  वाली सच्ची घटना को हम आपको  अगले आर्टिकल में जरूर बताएंगे।
      
    दोस्तों अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करिये और हमारे फेसबुक पेज को लाइक करिये...


Share:

1 comment:

  1. I love article...😍😍😍😍😍https://tech4knowledge.com/extramovies-download-pirated-bollywood-movies/

    ReplyDelete

Like Us on Facebook

Followers

Recent Posts