एक ऐसी रहस्यमयी गुफा, जो पिछले 55 सालों से पहले हमसे छिपी हुई थी...

दोस्तों रोमानिया की साउदर्न ईस्ट पर एक ऐसी रहस्यमयी गुफा है जो पिछले 55 सालों से पहले हमसे छिपी हुई थी। यह जगह जितनी रहस्यमयी है उतनी खतरनाक भी है। दोस्तों हम बात कर रहे हैं रोमानिया की मोविल केव (Movile cave) के बारे में जो कि अन्य गुफाओं की तुलना में बहुत ही ज्यादा अद्भुत और रहस्यमयी है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।

    पावर प्लांट के कुछ वर्कर्स इस जगह पर कुछ टेस्ट कर रहे थे तभी अनजाने में एक रास्ता खुल गया जिसके अंदर का वातावरण बाहरी दुनिया से बिल्कुल ही अलग और रहस्यमयी था। इस महीन दरवाजे और कुछ गुफाओं के समूह को पार करने पर एक ऐसी जगह मिली जहां पर एक झील है जो की पूरी तरह से सल्फ्यूरिक एसिड से भरी हुई है एवं यहां सड़े हुए कीड़े मकोड़ों की अजीब सी बदबू भी आती है। इस जगह का वातावरण बहुत ही ज्यादा जहरीली है जिसमें हाइड्रोजन सल्फाइड की मात्रा बहुत अधिक है और हमारे वातावरण में पाए जाने वाले कार्बन डाइऑक्साइड की तुलना में इस जगह पर 100 गुना ज्यादा कार्बन डाइऑक्साइड मौजूद है।

    किसी ने भी इस जगह पर जीवन की कल्पना नहीं की थी परंतु यहां पर 33 प्रकार के कीड़े-मकोड़े की प्रजाति पाई गई जो कि सिर्फ इसी जगह पर पाई जाती है। यह 33 प्रकार के कीड़े-मकोड़े पूरी पृथ्वी को छोड़कर सिर्फ इसी जगह पर पाई जाती हैं। यह कीड़े मकोड़े ऐसी जहरीली वातावरण में जीवित रहने के लिए अपने आप को अनुकूलित कर चुके हैं इस कारण से यह जीव सिर्फ इसी जगह पर पाए जाते हैं। दोस्तों जैसा कि हमें पता है कि जीवन के लिए सूर्य प्रकाश जरूरी है हैरान कर देने वाली बात यह है कि यहां पर सूर्य का प्रकाश नहीं पहुंच पाता फिर भी यह कीड़े मकोड़े जहां पर अपना जीवन यापन कर रहे हैं।
Share:

No comments:

Post a Comment

Like Us on Facebook

Followers

Recent Posts